23 November Current Affairs
|
A विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
B मानव संसाधन विकास मंत्रालय
C निती आयोग
D इनमें से कोई भी नहीं
सही जवाब :(B) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 21 नवंबर को नई दिल्ली में ‘संस्थान की नवोन्मेष परिषद ’कार्यक्रम की शुरूआत की। इसका उद्देश्य देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों में नवाचार की संस्कृति को व्यवस्थित ढंग से प्रोत्साहित करना है।
2. निम्नलिखित में से किस भारतीय इकाई ने नेपाल में 'निर्माण उपकरण और प्रौद्योगिकी-कॉनमैक 2018' यह सबसे बड़ी प्रदर्शनी का आयोजन किया?
A एफ़आईसीसीआई
B सीआईआई
C इंडिया बिजनेस एसोसिएशन
D रिलायंस इंडिया
सही जवाब :(B) सीआईआई
नेपाल में भारत के दूतावास और भारतीय उद्योग परिसंघ ने 21 नवंबर को काठमांडू के पास भक्तपुर में 'निर्माण उपकरण और प्रौद्योगिकी-कॉनमैक 2018' प्रदर्शनी का आयोजन किया।
3. इंटरपोल के अध्यक्ष के रूप में निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया गया?
A सी बी रॉय
B किम योंग दान
C किम जोंग-यांग
D एंडी जॉय
सही जवाब :(C) किम जोंग-यांग
इंटरपोल ने दक्षिण कोरिया के किम जोंग-यांग (Kim Jong-yang) को अपना नया अध्यक्ष चुन लिया है। इससे पहले किम जोंग-यांग इंटरपोल के कार्यवाहक अध्यक्ष थे। वह सितंबर में चीन में लापता हुए मेंग होंगवेई की जगह लेंगे।
4. 21 नवंबर को निवेश को बढ़ावा देने और दिव्यांगता, कृषि अनुसंधान और शिक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए भारत ने किस देश के साथ पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए?
A जापान
B ऑस्ट्रिया
C बेलोरूस
D ऑस्ट्रेलिया
सही जवाब :(D) ऑस्ट्रेलिया
5. निम्नलिखित व्यक्ति में से कौन भारत के सबसे अमीर रियल एस्टेट कारोबारी है?
A कुशल पाल सिंह
B एम. पी. लोढा
C यूसुफाई एम. ए.
D इनमें से कोई भी नहीं
सही जवाब :(B) एम. पी.
लोढा
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और लोढा ग्रुप के फाउंडर मंगल प्रभात लोढा देश के सबसे अमीर रियल एस्टेट कारोबारी चुने गए हैं। रिचर्स कंपनी हारुन और जीआरओएचई इंडिया (GROHE) ने मिलकर भारत के शीर्ष 100 रियल एस्टेट कारोबारियों की सूची जारी की है। उनकी हालिया रिपोर्ट के मुताबिक 27,150 करोड़ रुपये की दौलत के साथ वह साल 2018 में देश के सबसे अमीर रियल एस्टेट कारोबारी हैं।
6. भारतीय नौसेना ने निम्नलिखित में से किस देश से 24 बहु-भूमिका वाले एमएच-60आर हेलीकॉप्टर खरीदने का औपचारिक प्रस्ताव रखा है?
A अमेरीका
B रूस
C इजराइल
D जर्मनी
सही जवाब :(A) अमेरीका
भारत अपनी नौसेना को मजबूत बनाने के लिए अमेरिका से 24 बहु-भूमिका वाले एमएच-60 ‘रोमियो’ (MH-60R Multi-Role Helicopters) पनडुब्बी-रोधी हेलीकॉप्टर खरीदना चाहता है। यह सौदा करीब 2 अरब डॉलर में होने का अनुमान है। यह पिछले दो महीनों में यू.एस. और रूस से रक्षा खरीद और नीलामी की श्रृंखला में महत्वपूर्ण पहल होगा।
7. नए नियम के अनुसार, गैर-ईसीआर स्थिति वाले पासपोर्ट धारकों को ...... देशों में नौकरियां लेने से पहले विदेश मंत्रालय के साथ पंजीकृत होना होगा?
A 10
B 6
C 18
D 12
सही जवाब :(C) 18
ऐसे पासपोर्ट धारक जो ''गैर-ईसीआर" है, उन्हें जल्द ही विदेशों में नौकरियां लेने से पहले विदेश मंत्रालय के साथ पंजीकृत होना होगा। जनवरी से लागू होने वाला यह नियम, विदेश जाने वाले भारतीयों के कल्याण के उद्देश्य से लागू किया जाएगा। इसके जरिए छः खाड़ी सहयोग परिषद राष्ट्रों सहित कुल 18 देशों में नौकरियों के रास्ते खुल सकेंगे।
8. हाल ही में आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा शुरू भूधार नामक योजना के संबंध में कौन सा कथन सही है
A)इसके तहत भूमि पार्सल को 11 अंकों का विशिष्ट नंबर दिया जाएगा
B) उद्देश्य भूमि की सुरक्षा को बढ़ावा देना
C)इस प्रकार की यह देश की पहली योजना है
D)उपयुक्त सभी सही
सही जवाब :(D) उपयुक्त सभी सही
A) वियतनाम
B) ऑस्ट्रेलिया
C) ब्राज़ील
D) रूस
सही जवाब :(B) ऑस्ट्रेलिया
10. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार 2016 की तुलना में 2017 की रिपोर्ट में भारत में मलेरिया के आंकड़ों में कितने प्रतिशत की कमी हुई है
A) 20%
B) 30%
C) 25%
D) 24%
सही जवाब :(D) 24%
11. दीदी : द अनटोल्ड ममता बनर्जी नामक पुस्तक के लेखक कौन है
A)किरण बेदी
B)चेतन भगत
C)सूतापा पाॅल
D)देवेंद्र मेहता
सही जवाब :(C) सूतापा पाल
12. निम्न में से किस तिथि को विश्व मत्स्य दिवस आयोजित किया गया है
A) 20 नवंबर B) 21 नवंबर
C) 22 नवंबर D) 23 नवंबर
सही जवाब :(B) 21 नवंबर
13. निम्नलिखित में से किसे संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण प्रोग्राम (UNEP) का नया कार्य व कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है
A)जोयस एमसूया B)एरिक सोलहाइम
C) जॉनसन मारम D)इनमें से कोई नहीं
सही जवाब :(A) जोयस एमसूया
14. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा निम्नलिखित में से किसके लिए संस्थान नवोन्मेष परिषद कार्यक्रम की शुरुआत की
A) उच्च शिक्षण संस्थानों का नवीनीकरण
B) पर्यावरण तकनीकों को बढ़ावा
C) सरकारी शिक्षण संस्थानों को बढ़ावा
D) उपयुक्त सभी
सही जवाब :(A) उच्च शिक्षण संस्थानों का नवीनीकरण
15. किस देश ने मोहम्मद-6B नामक पृथ्वी पर्यवेक्षण सेटेलाइट को लॉन्च किया
A) अर्जेंटीना
B) ऑस्ट्रेलिया
C) मोरक्को
D) पाकिस्तान
सही जवाब :(C) मोरक्को
16. निम्न में से किसे यूनिसेफ(Unicef) का सबसे युवा गुडविल ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है
A) मिली बॉबी ब्राउन
B) जिम योंग किम
C) जॉर्ज मैथ्यू
D) में से कोई नहीं
सही जवाब :(A) मिली बॉबी ब्राउन
No comments:
Post a Comment